हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन शहर के बीचोंबीच पुराने भवन में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - आग पर काबू

सोलन के लक्कड़ बाजार में खंडहर बन चुके मकान में अचानक आग लग गई. हैरानी वाली बात यह है कि इस खंडहर में कोई भी आ जा नही सकता था, लेकिन उसके बावजूद भी वहां छत के नीचे पड़ी लकड़ियों में आग लग गई.

fire in old building
भवन में लगी आग

By

Published : Apr 16, 2020, 11:28 AM IST

सोलन: शहर के लक्कड़ बाजार में खंडहर बन चुके मकान में अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना आस पास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया गया.

दमकल विभाग के अधिकारी राजा राम बगटा ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली वह मौके पर पहुंचे और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. उन्होंने अंदेशा जताया कि शायद यहां किसी आस पास के व्यक्ति ने बीड़ी या सिगरेट पी कर यहां फेंक दी होगी. जिसकी वजह से यहां आग लग गई. अभी उनके द्वारा जांच की जा रही है और वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

हैरानी वाली बात यह है कि इस खंडहर में कोई भी आ जा नही सकता था, लेकिन उसके बावजूद भी वहां छत के नीचे पड़ी लकड़ियों में आग लग गई. दमकल विभाग के कर्मचारी इस घटना को किसी शरारती व्यक्ति की हरकत मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details