बद्दीः बीते दिनोंबद्दी की सूरजपुर पंचायत में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मारे जाने की खबर सामने आई. इस बारे में एक कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी. कंपनी के पदाधिकारियों का कहना है कि पंचायत में दूषित पानी के सेवन से मोर मरने की झूठी अफवाह कुछ लोगों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए फैलाई.
वन विभाग के कर्मचारी जब मौके पर आए, तो वहां पर कोई मरा हुआ मोर नहीं था. कंपनी के एचआर प्रबंधक ने बताया कि पंचायत की बीडीसी सदस्य व एक कर्मचारी नेता ने कंपनी के नाम से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर मरने की एक झूठी शिकायत प्रदूषण बोर्ड को शिकायत सौंपी.
शिकायतकर्ता नहीं दिखा सका मरा हुआ मोर
पंचायत के लोगों के साथ वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर आए, तो शिकायतकर्ता कोई भी मरा हुआ मोर नहीं दिखा पाए. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी का नाम खराब करने के लिए झूठी शिकायत प्रदूषण बोर्ड को शिकायत सौंपी थी.