सोलन में ईद का त्योहार और परशुराम जयंती मनाई मनाई गई. सोलन:देशभर में आज ईद के त्योहार की धूम है. वहीं, दूसरी तरफ आज परशुराम जयंती को भी धूमधाम से मनाया का रहा है. ईद के मौके पर सोलन शहर के मॉल रोड स्थित जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज पढ़ी गई और इस दौरान मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना पवित्र महीना माना जाता है. इसके बाद आने वाली ईद ईद उल फितर के नाम से मनाई जाती है. ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करते हैं.
ईद की नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग. जामा मस्जिद सोलन के मौलवी मोहमद्द यूसुफ इमाम ने बताया कि जामा मस्जिद सोलन में आज 2500 मुसलमानों ने रमजान की ईद अदा की, साथ ही उन्होंने बताया कि रमजान के महीने का भी आज अंत हुआ है. ईद खुशहाली और भाईचारे का संदेश देती है. साथ ही उन्होंने बताया की ईद के अवसर पर सभी धर्म और देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई.
वहीं, देश भर में आज भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. भगवान परशुराम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. जिन्होंने ब्राह्मण होकर भी क्षत्रिय का जीवन जिया. मान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम को अमृत्व का वरदान प्राप्त था और भगवान आज भी पृथ्वी पर ही मौजूद हैं.
परशुराम जयंती के मौके पर भंडारे में भोजन बांटते देवभूमि सवर्ण संगठन के लोग. वहीं, परशुराम जयंती के मौके पर सोलन में देवभूमि सवर्ण संगठन द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. सोलन शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर एकत्र होकर संगठन के लोगों ने इस भंडारे का आयोजन किया. इस दौरान देवभूमि सवर्ण संगठन के जिलाध्यक्ष विश्वजीत ने बताया कि परशुराम जयंती को आज उनके द्वारा मनाया जा रहा है. जिसमें उनके साथ ब्राह्मण समिति और अग्रवाल सभा के लोगों ने भी उनका साथ दिया है.
Read Also-किसने कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस्तीफा दिया?, सब सुनी सुनाई बातें हैं: इंदु गोस्वामी