हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यक्ति को कुचलकर मौके से फरार हुआ अज्ञात वाहन चालक, नेपाली राहगीर की मौत

धर्मपुर के नगाली पुल के पास एक नेपाली राहगीर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत.

व्यक्ति को कुचलकर मौके से फरार चालक

By

Published : May 10, 2019, 9:14 PM IST

सोलन: धर्मपुर के नगाली पुल के पास एक नेपाली राहगीर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार धर्मपुर पुलिस थाना के डगशाई चौकी के तहत बड़ोग बाईपास पर नेपाली मूल का व्यक्ति शुक्रवार सुबह बड़ोग से सोलन की ओर जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की आयु करीब 40 वर्ष बताई जा रही है, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि मृतक दिमागी तौर पर परेशान रहता था और वह बड़ोग, नगालीपुल के आस-पास ही घूमता रहता था. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना धर्मपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया औरपोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया.

मामले की पुष्टि करते हुए सोलन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की किसी व्यक्ति का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे सोलन के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details