सोलन:पार्षदों के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह विवादों से घिर गया है. समारोह में कांग्रेस नेताओं के लेट पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारी वहां से जा चुके थे. बाद में अधिकारी वापस आए और पार्षदों को शपथ दिलवाई.
नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करके आए पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. शपथ के लिए जबतक कांग्रेस नेता नगर निगम हॉल में पहुंचे तब तक शपथ के लिए जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत किए गए अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अनुराग चन्द्र शर्मा वहां से जा चुके थे. सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के डीसी सोलन केसी चमन से बातचीत करने के बाद एडीसी सोलन अनुराग चन्द्र शर्मा वापस हॉल में आए और कांग्रेस के 9 पार्षदों को शपथ दिलाई.
न जाने क्या राजनीति थी और किसका था दबाव- चौहान
नगर निगम हॉल में हुए घटनाक्रम को लेकर शिलाई से कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हम कुछ देर ही लेट हुए थे. अधिकारियों का इस तरह से शपथ ग्रहण समारोह छोड़कर जाना प्रशासन की कार्यप्रणाली को दर्शाता है.
चौहान ने कहा कि आज शपथ लेने का समय था, लेकिन जबतक हम पहुंचे एडीसी सोलन वहां से जा चुके थे. चौहान ने कहा कि क्या राजनीति थी किसका दबाव था ये अलग विषय है, लेकिन जिस अधिकारी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए अधिकृत किया गया था वो 15 मिनट भी नहीं रुक सके. उन्होंने कहा कि हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में थे बावजूद उसके अधिकारी वहां से चले गए.