हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनावों में बेहतरीन काम करने के लिए शिक्षकों को किया गया सम्मानित

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीसी सोलन केसी चमन ने जिला के विभिन्न चुनावों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई स्कूलों के अध्यापकों को सम्मानित किया. इस मौके पर केसी चमन ने कहा कि शिक्षक वर्ग समाज का एक ऐसा वर्ग है जो अपने काम के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है.

शिक्षकों को किया गया सम्मानित
डीसी सोलन शिक्षकों के साथ

By

Published : Sep 10, 2020, 10:20 PM IST

सोलन:डीसी सोलन केसी चमन ने जिला के विभिन्न चुनावों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई स्कूलों के अध्यापकों को सम्मानित किया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह सम्मान कार्यक्रम सोलन में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर जिला के 3 पीठासीन अधिकारियों सहित 3 चुनाव अधिकारियों को निर्वाचन के समय उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है. विभिन्न चुनावों में पीठासीन अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढोल का जुबड़ में राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहा के प्रधानाचार्य नंदलाल भारद्वाज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर के प्रधानाचार्य अनिल द्विवेदी को सम्मानित किया गया.

वीडियो

कई बार चुनाव अधिकारी का कार्य करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओछघाट के कला अध्यापक जय कृष्ण, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग के विज्ञान पर्यवेक्षक अमरीश शर्मा, राजकीय माध्यमिक पाठशाला सपरून के कला अध्यापक कमल चंद को भी सम्मानित किया गया है.

इस मौके पर केसी चमन ने कहा कि शिक्षक वर्ग समाज का एक ऐसा वर्ग है जो अपने काम के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है. सम्मानित किए गए शिक्षकों ने स्थानीय, लोकसभा, विधानसभा और आम चुनाव में लगभग 20 चुनावों में पूरी निष्ठा के साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि सम्मान कार्यक्रम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर किया जाना था. माननीय पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के देहावसान के दृष्टिगत घोषित राजकीय शोक के कारण इसे स्थगित किया गया था।

उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक हैं. राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ पूरे समाज में ज्ञान की लौ जगाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है. शिक्षक वर्ग चुनाव में पूर्ण भागीदारी निभाते हैं. वहीं, सम्मानित हुए शिक्षकों का कहना है कि वह लगातार 20 सालों से चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. वहीं, आज उन्हें सम्मानित किया गया है उनके लिए गौरव की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details