हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत अर्की में 7 में से 5 सीटों पर कांग्रेस ने लहराया परचम

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की विधानसभा क्षेत्र में अर्की नगर पंचायत में 7 में से 5 सीटों पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है. सोलन जिला की नगर पंचायत अर्की के सभी 07 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. यह जानकारी नगर पंचायत अर्की के निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला ने दी.

congress-waved-in-nagar-panchayat-arki-of-former-chief-ministers-assembly-constituency
फोटो

By

Published : Jan 10, 2021, 10:22 PM IST

अर्की/सोलनःहिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपनी दावेदारी सामने रख रहे थे, लेकिन सत्ता में भाजपा के होने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की विधानसभा क्षेत्र में अर्की नगर पंचायत में 7 में से 5 सीटों पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है. सोलन जिला की नगर पंचायत अर्की के सभी 07 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. यह जानकारी नगर पंचायत अर्की के निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला ने दी.

नगर पंचायत अर्की के सभी 07 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित

निर्वाचन अधिकारी अर्की ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 01 में कुल 248 मत पड़े. इनमें से भाजपा की कांता देवी को 120 और कांग्रेस की निर्मला देवी को 128 मत प्राप्त हुए. वार्ड नम्बर 01 से निर्मला देवी निर्वाचित घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 02 में कुल 316 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस के गौरव ठाकुर को 56, दीवान चंद को 68, लक्ष्मी सिंह को 16 और भाजपा के सुरेंद्र कुमार को 173 मत प्राप्त हुए. वार्ड नम्बर 02 में नोटा को भी 03 मत दिए गए. इस वार्ड से सुरेंद्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया.

वीडियो

विकास शुक्ला ने कहा कि वार्ड नम्बर 03 में कुल 242 मत पड़े. इनमें से भाजपा की भारती वर्मा को 136 और कांग्रेस की श्यामा को 103 मत प्राप्त हुए. यहां नोटा को 03 मत दिए गए. वार्ड नम्बर 03 से भारती वर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 04 में कुल 183 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस के अनुज गुप्ता को 86 और भाजपा के नरेंद्र कुमार को 82 और राजीव कुमार को 15 मत प्राप्त हुए. वार्ड नम्बर 04 से अनुज गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया गया.

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर 05 में कुल 173 मत पड़े. इनमें से भाजपा के कमलेश गुप्ता को 70 और कांग्रेस के हेमेन्द्र कुमार को 103 मत प्राप्त हुए. वार्ड नम्बर 05 से हेमेन्द्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया. विकास शुक्ला ने कहा कि वार्ड नम्बर 06 में कुल 168 मत पड़े. इनमें से भाजपा के अंकुश शर्मा को 36, गौरव गुप्ता को 49 और कांग्रेस धर्मपाल को 82 मत प्राप्त हुए. यहां नोटा को 01 मत दिया गया.

वार्ड नम्बर 06 से धर्मपाल को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 07 में कुल 366 मत पड़े. इनमें से भाजपा की भावना को 113, कांग्रेस की रूचिका गुप्ता को 141 और संतोष को 108 मत प्राप्त हुए. नोटा को 04 मत दिए गए. वार्ड नम्बर 07 से रूचिका गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details