बद्दी: हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बुधवार को बद्दी में महिला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान डेजी ठाकुर ने थाना प्रभारी से औद्योगिक क्षेत्र में महिला कामगारों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया.
हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बद्दी महिला थाना के भवन का जल्द निर्माण करवाने के लिए सरकार से बातचीत करने आश्वासन दिया. डेजी ठाकुर ने थाना प्रभारी से कहा कि उद्योगों में अभी महिला यौन शोषण कमेटी का गठन ना होने पर वह बीबीएनआईए के पदाधिकारियों से मिलेंगे. उनकी प्राथमिकता रहेगी की हर उद्योग में महिला यौन शोषण कमेटी का गठन करवाया जाए.