सोलन: यहां एसबीआई के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बैंक के साथ करीब तीन करोड़ की धोखाधड़ी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पुलिस थाना सोलन में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है. मुख्य प्रबंधक ने शिकायत में कहा है कि मैसर्स सिकंद कंपनी व उसके पार्टनर इंदिरा सिकंद निवासी हाउस नंबर 8 कस्तूरबा गांधी मार्ग नई दिल्ली व शबनम सिकंद हाउस नंबर जे-114 पालम बिहार गुरुग्राम हरियाणा ने कंपनी के लिए सामान खरीदने के लिए कर्ज लिया था.