नाहन:डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती शहर की एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला का कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया, जो निगेटिव आया है. बता दें कि मृतक महिला के परिवार के अन्य सदस्य पॉजीटिव पाए गए थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला कुछ समय पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र गई हुई थी, जो होम आइसोलेशन थी. गुरुवार शाम को तबीयत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था.
शिमला किया था रेफर
सांस लेने में दिक्कत होने के चलते महिला को आइसोलेशन वॉर्ड में दाखिल किया गया. रात को महिला की हालत नाजुक हो गई. इसी कारण उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया, लेकिन रेफर करते ही महिला की मौत हो गई. इसके बाद महिला का कोरोना सैंपल लिया गया, जिसमें महिला की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. महिला की मौत की पुष्टि सीएमओ डॉ. केके पराशर ने की. सीएमओ ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें :स्वतंत्रता दिवस: ब्रिटिश राज में क्रांतिवीरों पर ढाए गए जुल्मों की गवाह डगशई जेल