नाहन: बीजेपी के शिमला सीट से निवर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप सिरमौर वासियों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का वायदा पूरा नहीं कर सके. सांसद ने सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की थी, लेकिन वो अब तक उसे पूरा नहीं कर पाए.
सिरमौर की जनता से किया ये वादा पूरा नहीं कर सके वीरेंद्र कश्यप, आज भी खाने पड़ रहे शिमला के धक्के - शिमला
नाहन शहरवासियों का कहना है कि निवर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप ने शहर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का वादा किया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया. वहीं, इस बार के लोकसभा चुनाव में इसका जिक्र तक नहीं किया जा रहा.
दरअसल पासपोर्ट बनाने की सुविधा सिरमौर वासियों को घर द्वार पर मिले, इसके लिए जिला मुख्यालय नाहन स्थित पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी. जिसके बाद निवर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप ने यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की. घोषणा के बावजूद आज तक यहां इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं. ऐसे में जिला वासियों को आज भी पासपोर्ट बनाने के लिए शिमला के चक्कर काटने पड़ते हैं.
गौर हो कि जिला सिरमौर से भी लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र शिमला जाना पड़ता है. जिससे समय और पैसे की फिजूलखर्ची तो होती है, साथ ही कई बार फॉर्म में मामूली सी गलती के लिए भी शिमला जाना पड़ता है. इलाके के लोगों की मांग है कि इस चुनाव में इस क्षेत्र से जो भी सांसद चुन कर आए वो इस मांग को अवश्य पूरा करे, ताकि लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए इतनी दूर न जाना पड़े.