हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहल: ग्रामीण कर रहे प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण, रेणुका-नाहन मार्ग पर लोगों ने संवारी बावड़ी - सिरमौर में बावड़ी

जल सरंक्षण को लेकर चलाए गए जल शक्ति अभियान के अब अच्छे परिणाम भी देखने को मिलने लगे हैं. जिला सिरमौर में विशेष तौर पर लोगों ने अपने प्राकृतिक जल स्रोतों को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाना शुरू कर दिया है.

conserving natural water resources in kyaratu nahan

By

Published : Nov 13, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:57 AM IST

नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल सरंक्षण को लेकर चलाए गए जल शक्ति अभियान के अब अच्छे परिणाम भी देखने को मिलने लगे हैं. जिला सिरमौर में विशेष तौर पर लोगों ने अपने प्राकृतिक जल स्रोतों को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाना शुरू कर दिया है.

दरअसल सिरमौर जिला के रेणुका जी-नाहन मार्ग के साथ छोटा सा गांव क्यारटू स्थित है. याहां पर सड़क के साथ चट्टानों से पानी आता है. इससे एक प्राचीन बावड़ी बनी थी, जो कि खस्ता हालत में थी. रेणुका जी जाने वाले पर्यटक भी यहां रुककर पानी भरते हैं. इस बावड़ी का ग्रामीणों ने जल शक्ति अभियान के तहत जीर्णोधार किया. बावड़ी को छत बनाकर ढका गया और इसे स्वच्छ रखने के लिए चारों और लोहे की जाली लगाई.

वीडियो

साथ ही टाइलें लगाकर इसे आकर्षक बनाया गया. इसके अलावा पानी के लिए एक नल बाहर लगा दिया गया, ताकि बावड़ी का पानी दूषित न हो. पशुओं के लिए अलग से साथ में व्यवस्था की गई है. साथ ही व्यर्थ पानी के लिए नालियां बनाकर उन्हें सिंचाई के लिए रखा गया है.

स्थानीय निवासी आशीष ने बताया कि पहले यह बावड़ी खस्ता हालत में थी. जल शक्ति अभियान के बाद इसे सुधारा गया है और अब यह आकर्षक और स्वच्छ हो गई है. वहीं, पर्यटक संजीव कपूर ने बताया कि इस मार्ग से कई पर्यटक रेणुका जी जाते हैं. अब बावड़ी के स्वच्छ व सुंदर बनने से सभी को लाभ मिलेगा.

उधर, एक अन्य स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यह प्राचीन बावड़ी है, जो कि बहुत खराब हालत में थी. सभी ने मिलकर इसे साफ किया और अब यह स्वच्छ हो गई है. इसमें पशुओं के पानी के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. साथ में हैंड पंप भी लगा है. इससे पानी का कोई संकट यहां नहीं रहा.

उल्लेखनीय है कि जल संरक्षण अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर लोग पंचायत के साथ मिलकर प्राकृतिक जल स्त्रोतों के सरंक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और अपने जल के साधनों को स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब गुरुद्वारे में कवि दरबार का आयोजन, सिख ही नहीं हिंदू और मुस्लिम भी करते हैं कविता पाठ

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details