नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल सरंक्षण को लेकर चलाए गए जल शक्ति अभियान के अब अच्छे परिणाम भी देखने को मिलने लगे हैं. जिला सिरमौर में विशेष तौर पर लोगों ने अपने प्राकृतिक जल स्रोतों को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाना शुरू कर दिया है.
दरअसल सिरमौर जिला के रेणुका जी-नाहन मार्ग के साथ छोटा सा गांव क्यारटू स्थित है. याहां पर सड़क के साथ चट्टानों से पानी आता है. इससे एक प्राचीन बावड़ी बनी थी, जो कि खस्ता हालत में थी. रेणुका जी जाने वाले पर्यटक भी यहां रुककर पानी भरते हैं. इस बावड़ी का ग्रामीणों ने जल शक्ति अभियान के तहत जीर्णोधार किया. बावड़ी को छत बनाकर ढका गया और इसे स्वच्छ रखने के लिए चारों और लोहे की जाली लगाई.
साथ ही टाइलें लगाकर इसे आकर्षक बनाया गया. इसके अलावा पानी के लिए एक नल बाहर लगा दिया गया, ताकि बावड़ी का पानी दूषित न हो. पशुओं के लिए अलग से साथ में व्यवस्था की गई है. साथ ही व्यर्थ पानी के लिए नालियां बनाकर उन्हें सिंचाई के लिए रखा गया है.