हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीर बहादुर ने संभाला पांवटा DSP का पद, ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही ये बात - पांवटा डीएसपी

वीर बहादुर पांवटा साहिब के नए डीएसपी के तौर पर पदभार संभाल लिया है. डीएसपी ने कहा कि पांवटा साहिब को अपराध मुक्त बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे. नशा तस्करों को पकड़ने में तेजी से काम किया जाएगा.

veer bahadur assumed the post of dsp
डीएसपी वीर बहादुर, डीएसपी पांवटा

By

Published : Jun 8, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 5:29 PM IST

पांवटा साहिब: वीर बहादुर पांवटा साहिब के नए डीएसपी के तौर पर पदभार संभाल लिया है. इससे पहले वीर बहादुर धर्मशाला में काम कर रहे थे. इस मौके पर डीएसपी ने कहा कि पांवटा साहिब को अपराध मुक्त बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इलाके को अपराध मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. नशा तस्करों को पकड़ने में तेजी से काम किया जाएगा. शहर से लगती सीमाओं पर ज्यादा चौकसी रखी जाएगी. क्राइम अगेंस्ट वूमेन में प्राथमिकता के तौर पर पुलिस काम करेगी.

वहीं, डीएसपी ने माइनिंग को लेकर भी संबंधित विभाग से बातचीत करने की बात कही. डीएसपी ने कहा नशा तस्करों पर लगाम के साथ-साथ युवाओं को जागरूक करने का प्रयास भी हर स्तर पर किया जाएगा. उत्तराखंड, हरियाणा बॉर्डर सीमा पर पुलिस की चौकसी रहेगी, तकि हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके.

वीर बहादुर, डीसीएपी, पांवटा साहिब

वीर बहादुर इससे पहले धर्मशाला में बतौर डीएसपी अपनी सेवा दे रहे थे. वीर बहादुर अपनी साफ और स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते हैं. कई अनसुलझे क्राइम को सुलझाने में इनकी बड़ी भूमिका रही है.

नवनियुक्त डीएसपी वीर बहादुर के सामने कई चुनौतियां भी रहेंगी. कई राज्यों के साथ लगती पांवटा की सीमा और लगातार क्राइम का बढ़ता ग्राफ को कम करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें :नाहन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को 32 हजार में 3 बैडरूम सेट, कांग्रेस ने जताई घोटाले की आशंका

Last Updated : Jun 8, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details