हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

राजगढ़ उपमंडल के डरेना गांव में एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

fire in two floor house
राजगढ़ में दो मंजिला मकान में लगी आग

By

Published : Dec 12, 2019, 11:34 PM IST

नाहन: राजगढ़ उपमंडल के डरेना गांव में एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से प्रभावित परिवार के नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं.

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ से लगभग 30 किमी दूर ग्राम पंचायत नेरी कोटली के डरेणा गांव में आठ कमरों का दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया. मकान के मालिक का नाम बिशन सिंह का बताया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

परिवार के सदस्य सुबह रसोई में बैठे थे और अचानक मकान में आग लग गई. गनीमत रही कि आग से जानी नुकसान नहीं हुआ,लेकिन घर का सारा सामान जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गया. मकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है और लकड़ी का मकान अधिक होने के कारण आग अचानक भड़क उठी.

अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं. एसडीएम विवेक नेगी ने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details