नाहन: त्रिलोकपुर माता बालासुंदरी मंदिर में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान छठे नवरात्रे तक लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद लिया.
त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र की धूम, 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन
उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास डॉ. आरके परूथी ने बताया कि छठे नवरात्रे तक लगभग 50 हजार श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन करके माता का आर्शीवाद प्राप्त किया.
उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अब तक माता के दरबार में लगभग 56 लाख 94 हजार 442 रुपये नगद राशि और 60 ग्राम 170 मिलीग्राम सोना और 10 किलो 200 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई हैं.
उन्होंने बताया कि छठे नवरात्रे के दिन शुक्रवार को लगभग 5 हजार श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया और 5 लाख 52 हजार 32 रुपये के अतिरिक्त 970 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में चढ़ाई.