पांवटा साहिबःपांवटा साहिब में बारिश और तूफान के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. तेज तूफान के चलते लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 कैनाल रोड पर बुधवार देर शाम को तेज हवा के चलते दो मंजिला मकान पर एक पेड़ जा गिरा. इससे को मकान का काफी नुकसान पहुंचा है.
मकान मालिक जसवीर सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत आईपीएस विभाग नगर परिषद पांवटा को पहले ही लिखित रूप में दे दिया था, लेकिन फिर भी कोई हल नहीं किया गया. उन्होंने कहा पेड़ गिरने के समय घर का कोई भी आसपास मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते नगर परिषद ने संज्ञान लिया होता तो उनके मकान को नुकसान नहीं पहुंचता. मकान मालिक जसवीर सिंह का कहना है कि परिषद की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी का कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते पेड़ कटाने में देरी हो गई थी. उन्होंने कहा कि इस बारे में बैठक कर मुआवजे के लिए प्रस्ताव डाला जाएगा.