हिमाचल में भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, महिला नेता और कार्यकर्ता के बीच पार्टी की हार पर बात
हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले भाजपा नेता का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है. इस बार डलहौजी से भाजपा की पूर्व विधायक और भाजपा कार्यकर्ता के साथ तथाकथित बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से लेकर पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, वन मंत्री राकेश पठानिया और अर्की से रत्नपाल के टिकट को लेकर बातचीत की. दोनों में करीब 8 मिनट 2 सेकेंड तक बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इस दौरान भाजपा नेता अपने ही नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं.
इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को हिमाचल देव संस्कृति में इस्तेमाल होने वाले करनाल की जोड़ी भेंट के तौर पर दी. जिसका निर्माण मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के थाची गांव निवासी बीर सिंह ने किया. वहीं, बीर सिंह का कहना है कि पीएम मोदी हिमाचल की संस्कृति और कला को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. (PM Modi gifts Karnal to the PM of Spain)
कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर 37 साल से राज कर रही भाजपा, क्या अब कांग्रेस पलट देगी बाजी?
कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर भाजपा 1993 से लगातार चुनाव जीतती आ रही है. लेकिन क्या इस बार कांग्रेस बाजी पलट देगी या फिर से यहां कमल खिलेगा? ये देखना काफी दिलचस्प होगा. (kutlehar assembly seat)
हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. करसोग विधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 76.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज और भाजपा प्रत्याशी दीपराज चुनावी मैदान में हैं. (Karsog Assembly constituency) (Deepraj vs Mahesh Raj) (Himachal Assembly Election 2022 Result)
नाम बड़े दर्शन छोटे! यही हाल हैं हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC के, दर-दर की ठोकरें खाते हैं मरीज
आईजीएमसी में कैजुअल्टी में मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य सेवा लिए मरीज परेशान हैं. आपातकालीन वार्ड में कंसलटेंट डॉक्टर ड्यूटी देने से कतरा रहे हैं. रेडियोलॉजी विभाग रामभरोसे चल रहा है. आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर के मुताबिक अस्पताल में व्यवस्था की जा रही है. कंसलटेंट सीमित हैं, उन्हें जरूरत के हिसाब से लगाया जाता है. (Health Services in IGMC)
हिमाचल में भाजपा अपने बूते बनाएगी सरकार, दूसरों के विधायकों की जरूरत नहीं: रणधीर शर्मा