नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय में गुरूवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस को शहर की ऐतिहासिक नाहन फाउंडरी परिसर में एक संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली, जिसमें से बदबू आ रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस जल्द ही दल-बल सहित मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें मरा हुआ मुर्गा मिला.
जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम शहर के एक समाजसेवी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी. समाजसेवी ने पुलिस को बताया कि फाउंडरी परिसर में संदिग्ध हालत में पड़ी एक बैग से बदबू आ रही है. इसके बाद गुन्नुघाट पुलिस दल-बल सहित मौके पर पहुंची. भारी संख्या में पुलिस बल को देख क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बैग में एक मरा मुर्गा फेंका गया था. बैग में मुर्गें के पंख, पंजे और प्याज के छिलके थे. वहीं, पुलिस ने इस बारे में वेटरनरी विशेषज्ञों की भी राय ली. जांच में सामने आया कि खराब होने की सूरत में मुर्गे के अवशेष यहां बैग के अंदर फैंक दिए गए होंगे. क्योंकि साथ में प्याज के छिलके भी मिले हैं. तांत्रिक विद्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि मौके पर मिले मुर्गे की खाल व पंजों इत्यादि को फाउंडरी के एक कोने में ही दबा दिया गया.
सदर पुलिस थाना नाहन के एसएचओ राजेश पाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. बैग से मुर्गे के पंजे इत्यादि मिले हैं.
ये भी पढ़ें:Solan Sexual Abuse Case: योग सिखाने के बहाने युवती का यौन शोषण, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार