हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: कड़ाके की ठंड में स्कूली छात्रों को बस के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार - सर्दी से पांवटा में स्कूली छात्रों को परेशानी

बुधवार को कड़ाके की ठंड में स्कूली छात्र पढ़ने के लिए स्कूल जाने के लिए जब घर से जा रहे थे तो बसों की सुविधा समय पर ना मिलने की वजह से काफी समय स्कूली छात्र छात्राओं को सतौन बस स्टैंड के पास कड़ाके की ठंड में खड़ा होना पड़ा. यही नहीं बसों के इंतजार में आने के बुजुर्ग और महिलाएं भी खड़े नजर आए. बताया जा रहा है कि शिलाई कफोटा तिलोरधार क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी से पांवटा के लिए बसों को देरी हो रही है जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.

School students in trouble due to cold in paonta, कड़ाके की ठंड में स्कूली छात्रों बस के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jan 8, 2020, 5:51 PM IST

पांवटा साहिब:दो दिनों से लगातार हो रही जोरदार बारिश और बर्फबारी से स्कूली छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बंद होने की वजह से स्कूली छात्र समय से स्कूल नहीं पहुंच पाए. वहीं, घंटों तक कड़ाके की ठंड में बस के लिए इंतजार भी करना पड़ रहा है.

48 घंटे से लगातार जोरदार बारिश से सड़कें भी अपना दम तोड़ चुकी हैं. बता दें कि जिला सिरमौर के गिरी पार इलाके के सतौन में स्कूली छात्रों की छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए बसों की सुविधाएं नहीं मिल पाईं. गौरतलब है कि जहां जिला सिरमौर के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है वहीं, पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में अब कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. लोग घर से बाहर आना बिल्कुल बंद कर रहे हैं.

वीडियो.

बुधवार को कड़ाके की ठंड में स्कूली छात्र बस न मिलने पर समय से स्कूल नहीं पहुंच पाए. स्कूली छात्र छात्राओं को सतौन बस स्टैंड के पास कड़ाके की ठंड में खड़ा होना पड़ा. यही नहीं बसों के इंतजार में आने के बुजुर्ग और महिलाएं भी खड़े नजर आए. बताया जा रहा है कि शिलाई कफोटा तिलोरधार क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी से पांवटा के लिए बसों को देरी हो रही है जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.

हालांकि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि कुछ समय के लिए रेणुका मार्ग बंद हो गया था, लेकिन अब उसे बहाल कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि टिक्कर खाले के समीप बारिश से भूस्खलन हो जाता है जिसके सड़क बंद हो जाती हैं, लेकिन अब वहां पर एक जेसीबी मशीन बारिश तक वहीं तैनात की जाएगी ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.

ये भी पढ़ें- शिमला बना 'सफेद रेगिस्तान', बर्फबारी में थमे गाड़ियों के पहिए, ईटीवी भारत के साथ देखें पूरा नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details