नाहन: उपायुक्त कार्यालय नाहन में राज्य एड्स नियंत्रण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने की. इस दौरान उपायुक्त ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को एड्स की दिशा में उचित दिशा निर्देश जारी किए.
सिरमौर में राज्य एड्स नियंत्रण समिति की बैठक, 90 फीसदी लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य
नाहन में राज्य एड्स नियंत्रण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. 2020 तक 90% व्यक्तियों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है.
स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि 2020 तक 90 फीसदी व्यक्तियों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना है. उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर में एचआईवी एड्स संबंधी जागरूकता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. जिसके लिए सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को एड्स के बारे में निसंकोच रक्त जांच अवश्य करवानी चाहिए.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सिरमौर जिला के नाहन, राजगढ़ व पांवटा साहिब के सरकारी अस्पतालों में गेट्स की जांच भी मुफ्त में की जाती है. सही समय पर एचआईवी का पता लगने पर 75% व्यक्तियों में एचआईवी संक्रमण को कम किया जा सकता है और सभी जांच किए व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाती है.