नाहनः पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा के साथ सटी जिला सिरमोर की सभी सीमाओं को सील किया गया है. मकसद कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू की सख्ती से पालना करना है.
जिला सिरमौर में 13 इंटर स्टेट नाके पुलिस द्वारा लगाए गए हैं, जहां पर खाकी का कड़ा पहरा है. वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. केवल जरूरी सामान व आवश्यक सेवाओं के वाहनों के ही चलने की इजाजत दी गई है. वहीं, कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस द्वारा जिला के अंदर भी जगह-जगह नाके लगाए गए हैं.
जिला के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू लागू होने के बाद से ही जिला की सीमाओं पर किसी भी तरह के वाहनों की एंट्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है. केवल जरूरी चीजों का सामान व आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ही परमिशन दी गई है.