पांवटा साहिबः देश प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते देवभूमि के सभी ऐतिहासिक मंदिरों के गेट पर ताले लगा दिए गए हैं. इन दिनों नवरात्रों की पूजा लोग घरों में ही कर रहे हैं. प्रदेश भर में लोग दुर्गा अष्टमी बुधवार को आद्रा नक्षत्र में मना रहे हैं.
कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए दुर्गा अष्टमी के दिन कन्याओं को भोजन कराने की बजाए निमित्त दक्षिणा का संकल्प दिया गया. वहीं, कुछ महिलाओं ने अपने घर में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए कन्याओं को भोजन करवा कर अपना उपवास खोला. इसके बाद पांवटा साहिब में गुरुवार को दुर्गा अष्टमी के दिन घर में ही पूजा पाठ किए जाएंगे.