हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: दुर्गा अष्टमी के दिन इस तरह से की गई पूजा-अर्चना - social distancing followed in paonta sahib

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए दुर्गा अष्टमी के दिन पांवटा साहिब में कन्याओं को भोजन कराने की बजाए निमित्त दक्षिणा का संकल्प दिया गया. वहीं, कुछ महिलाओं ने अपने घर में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए कन्याओं को भोजन करा कर अपना उपवास खोला.

social distancing followed in paonta sahib
पांवटा साहिब में दुर्गा अष्टमी की पूजा

By

Published : Apr 1, 2020, 4:56 PM IST

पांवटा साहिबः देश प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते देवभूमि के सभी ऐतिहासिक मंदिरों के गेट पर ताले लगा दिए गए हैं. इन दिनों नवरात्रों की पूजा लोग घरों में ही कर रहे हैं. प्रदेश भर में लोग दुर्गा अष्टमी बुधवार को आद्रा नक्षत्र में मना रहे हैं.

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए दुर्गा अष्टमी के दिन कन्याओं को भोजन कराने की बजाए निमित्त दक्षिणा का संकल्प दिया गया. वहीं, कुछ महिलाओं ने अपने घर में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए कन्याओं को भोजन करवा कर अपना उपवास खोला. इसके बाद पांवटा साहिब में गुरुवार को दुर्गा अष्टमी के दिन घर में ही पूजा पाठ किए जाएंगे.

वीडियो.

इस वर्ष की दुर्गा अष्टमी की पूजा को लेकर स्थानीय महिला का कहना है कि सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. महिलाओं ने उपवास खोलने के लिए सोशल डिस्टेंस रखते हुए ही कन्याओं को जिमाया है. वहीं कई महिलाओं ने कन्याओं को भोजन की जगह दान दक्षिणा देकर भेजा जा रहा है.

पढ़ेंःसिस्सू-केलांग मार्ग बहाल, लाहौल स्पीति पहुंची आटे और सुरक्षा उपकरणों की खेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details