हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर युवा कांग्रेस ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, लगाया ये आरोप

सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने जिले भर में प्रदेश सरकार से 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों क वैक्सीनेशन डोज देने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों की नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करने की मांग की है. ओपी ठाकुर ने युवाओं से सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मुहिम चलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रचंड रूप से लोगों में डर का माहौल है, लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक वैक्सीनेशन डोज की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

nhn
फोटो

By

Published : May 10, 2021, 5:30 PM IST

नाहनः जिला युवा कांग्रेस ने 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों की अब तक वैक्सीनेशन न किए जाने के मामले में प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. युवाओं की कोविड वैक्सीनेशन जल्द से जल्द करवाने व सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने की मांग युवा कांग्रेस ने प्रदेश की जयराम सरकार से उठाई है.

वैक्सीनेशन डोज देने के साथ सैनिटाइजेशन करने की मांग

जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने जिला भर में प्रदेश सरकार से 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों क वैक्सीनेशन डोज देने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों की नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करने की मांग की है. ओपी ठाकुर ने युवाओं से सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मुहिम चलाने की अपील की है. साथ ही वैक्सीन डोज के अधिकार के लिए सरकार को जगाने के लिए अभियान चलाने की बात कही. उन्होंने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से देश भर में 01 मई 2021 से 18 से 45 के उम्र के लोगों को वैक्सीन डोज देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन हिमाचल में अभी तक सरकार इस दिशा फिसड्डी साबित हुई है, जिससे लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है.

फोटो

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रचंड रूप से लोगों में डर का माहौल है, लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक वैक्सीनेशन डोज की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन डोज हर युवा का अधिकार है और प्रदेश का युवा सरकार से मांग करता है कि प्रदेश में तुरंत युवाओं की वैक्सीनेशन भी शुरू की जाए.

युवाओं का सरकार से उठा भरोसा

युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए भी कहा कि युवाओं का सरकार से भरोसा उठ गया है और सरकार को युवाओं की चिंता ही नहीं है, जबकि भारत सरकार द्वारा 1 मई से वैक्सीन डोज का निर्णय लिया गया था, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं है.

ओपी ठाकुर ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से यह भी मांग की है कि जब तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा है, इसी दौरान ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक समितियों के माध्यम से पंचायतों व गांवों एवं सिरमौर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-मदर्स डे: स्वास्थ्यकर्मी सुनीता के जज्बे को सलाम, 5 महीने की गर्भ के साथ कर रही मरीजों की सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details