हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Sirmaur Crime News: नशा कारोबारियों पर सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, चूरापोस्त के साथ अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, 2 गिरफ्तार 1 फरार - Sirmaur Crime News

सिरमौर जिले में नशा कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस एक्शन मोड में है. जिलाभर में तीन अलग-अलग जगहों पर सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब और चूरा पोस्त के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. (Sirmaur Crime News) (Sirmaur Police Action on Liquor Smuggler)

Sirmaur Police Action on Liquor Smuggler
नशा कारोबारियों पर सिरमौर पुलिस की कार्रवाई

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 11:01 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर में नशा तस्करों पर नकेल कसने और जिले में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए सिरमौर पुलिस लगातार अभियान चला रही है और नशा तस्करों व कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे धकेल रही है. ताजा मामले में सिरमौर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में अवैध शराब सहित चूरापोस्त की बड़ी खेप बरामद की है. पांवटा साहिब व शिलाई में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 172 पेटी शराब बरामद की है. वहीं, कालाअंब थाने के अंतर्गत पुलिस ने 5 किलो से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है. सिरमौर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक एक आरोपी फरार हो गया है.

गाड़ी से 90 पेटी शराब बरामद: पहले मामले में शिलाई पुलिस थाना के अंतर्गत टिंबी में पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक गाड़ी से 90 पेटी देसी शराब की बरामद की. वहीं, इस दौरान चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे पर टिंबी में नाका लगाया था. इसी बीच सामने से HR-03P-2207 नंबर की गाड़ी आई. पुलिस ने जैसे ही गाड़ी चालक को रूकने का इशारा किया, तो वह पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर गाड़ी खोलकर देखा तो अंदर से 90 पेटी अवैध देसी शराब की बरामद की गई. अवैध शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर सिरमौर पुलिस ने फरार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.

टिंबी में गाड़ी से 90 पेटी शराब बरामद.

SIU टीम ने पकड़ी 82 पेटी शराब: दूसरे मामले में सिरमौर जिले की एसआईयू टीम ने एक गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही 82 पेटी शराब बरामद की. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब से एक गाड़ी में शिलाई की तरफ अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है. जिसके चलते कमरऊ क्षेत्र में एसआईयू टीम ने नाका लगाया. नाकाबंदी के दौरान HP-17जG-5020 नंबर की गाड़ी आई, जिसे जांच के लिए रोका गया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से 82 पेटी शराब की बरामद की गई. इसमें अवैध शराब की 41, देसी शराब की 40 और 1 पेटी अंग्रेजी की शामिल थी. पूछताछ करने पर ड्राइवर शराब के दस्तावेज नहीं दिखा पाया. इसके बाद टीम ने शराब को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुरूवाला पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान श्री रेणुका निवासी नरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है.

शिलाई में SIU टीम ने पकड़ी 82 पेटी शराब

कालाअंब में 5.233 KM चूरापोस्त जब्त: इसके अलावा, पुलिस थाना कालाअंब के अंतर्गत एसआईयू टीम ने एक हुंडई कार से चूरापोस्त की बड़ी खेप बरामद की है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाहन के बेला गांव के 39 वर्षीय शहजाद राणा की हुंडई कार नंबर HP-71A-3095 की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने कार से 5.233 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की. एसआईयू टीम ने चूरापोस्त की यह खेप आरोपी के घर के बाहर पार्क की गई उसकी कार से ही बरामद की है. आरोपी को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है. तीनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस ने की पुष्टि:वहीं, शराब के दोनों मामलों की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है. कालाअंब में चूरा पोस्त बरामदगी की पुष्टि कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ एमएस चौहान ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ये भी पढे़ं:Kangra Crime News: कांगड़ा पुलिस ने नूरपुर में पकड़ी अवैध देसी शराब की बड़ी खेप, बोलेरो से 384 बोतलें बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details