हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चमोली हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में पांवटा SDM भी शामिल, जारी किया वीडियो

By

Published : Feb 19, 2021, 5:54 PM IST

एसडीएम पांवटा लायक राम वर्मा ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो के माध्यम से एसडीएम ने बताया कि वह खुद उत्तराखंड के चमोली में मौजूद हैं. बड़े युद्धस्तर पर तलाशी अभियान जारी है. अगर हिमाचल से किसी भी लापता व्यक्ति के परिजन उत्तराखंड आते हैं, तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं.

SDM paonta sahib
एसडीएम पांवटा लायक राम वर्मा

शिमला:चमोली हादसे में हिमाचल के करीब 10 लोग लापता हैं. इनकी खोजबीन जारी है. हिमाचल सरकार ने एसडीएम पांवटा लायक राम वर्मा को चमोली भेजा है. एसडीएम पांवटा ने मौके पर से एक वीडियो भी जारी किया है.

वीडियो जारी कर एसडीएम लायक राम वर्मा ने बताया कि वह खुद उत्तराखंड के चमोली में मौजूद हैं. बड़े युद्धस्तर पर तलाशी अभियान जारी है. अगर हिमाचल से किसी भी लापता व्यक्ति के परिजन उत्तराखंड आते हैं, तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं.

वीडियो.

पालमपुर के एक व्यक्ति का मिला था शव

वीडियो में एसडीएम पावंटा साहिब ने बताया है कि वह लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. अन्य लोगों के मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. अभी हाल ही में पालमपुर के एक युवक का शव मिला था. जिसका पोस्टमार्टम करावाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

चमोली हादसे में हिमाचल के 10 लोग लापता

बता दें कि अब उत्तराखंड के चमोली में आई बाढ़ में अब तक 240 लोगों के लापता होने की पुष्टी की गई है. जिनमें से हिमाचल के भी 10 लोग शामिल थे. लापता लोगों में 5 रामपुर की किन्‍नू पंचायत, जबकि दो लोग शिंगला पंचायत के हैं. शिंगला पंचायत के पवन और राकेश की उम्र तीस साल के आस पास है.

इसके अलावा पांवटा से जीत सिंह ठाकुर भी लापता हैं. एक मंडी जिला के करसोग तहसील का गुरमीत वर्मा लापता बताया जा रहा है. चमोली में बाढ़ के बाद से इन लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, पालमपुर के राकेश कुमार भी बाढ़ की चपेट में आ गए थे. उनका 15 फरवरी को शव पालमपुर पहुंचा दिया गया था.

पढ़ें:चमोली जलप्रलय के दौरान सतीश ने टनल में बिताए 7 घंटे, जल्द भूलना चाहते हैं खौफनाक पल

ABOUT THE AUTHOR

...view details