पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पांवटा नगर परिषद ने सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. सैनिटाइजेशन के लिए नगर परिषद अग्निशमन विभाग की मदद ले रहा है. गुरूवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने वार्ड नंबर दो में सैनिटाजेशन का काम किया.
संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास
बता दें कि पांवटा साहिब तीन राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है. बाहरी राज्यों से यहां रोजाना लोगों की आवाजाही रहती है. ऐसे में यहां पर कोरोना संक्रमित का ग्राफ रोजाना बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ दिन पहले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पूरे शहर को दोबारा से सैनिटाइज करने का निर्णय लिया था. इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करने को कहा गया था, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.