पांवटा साहिब:सिरमौर के सतौन से भटरोग, पुरुवाला, डाकपत्थर को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत अब जोरों-शोरों से शुरू हो गई है. इससे जिला के हजारों लोगों को राहत मिलेगी. वर्ष 1972 में रेणुका जी से सतौन, भटरोग और डाकपत्थर के लिए एचआरटीसी बस की सुविधा थी और लोगों के लिए आवाजाही का यही एक साधन था.
वर्ष 1975 में भारी भूस्खलन के चलते सतौन से भटरोग की सड़क बुरी तरह से टूट गई थी, जिसके चलते यहां बसों की आवाजाही भी बंद हो गई थी. पिछले 45 वर्षों से भटरोग, सीखना, बाड़की, शीलोन, जाजलि, भेडेवालि आदि गांव के ग्रामीण स्थानीय विधायकों, नेताओं और प्रशासन से सड़क को दुरूस्त करने की मांग कर रहे थे, लकिन इस बारे में कोई काम नहीं हुआ.
ऊर्जा मंत्री बनने के बाद सुखराम चौधरी ने पहली बार इस सड़क का निरीक्षण किया और मौके पर ही लोगों को जल्द से जल्द सड़क का काम पूरा करने का आश्वासन दिया. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के निरीक्षण के 5 दिनों के अंदर ही इस सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू हो चुका है. इससे यहां लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही जिला के किसान अब आसानी से अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचा सकते हैं.