नाहन: जिला में अब बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. दरअसल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बुधवार को नाहन निर्वाचन क्षेत्र की पालियों-अंधेरी सड़क के रूण खड्ड पर निर्मित पुल का उद्घाटन किया. 4 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पुल के बनने से इस क्षेत्र की 5 पंचायतें बर्मापापड़ी, कौलांवालाभूड, त्रिलोकपुर, कालाअंब व पालियों के करीब 20 हजार लोगों को वर्ष भर आवागमन में परेशानी नहीं होगी.
बता दें कि इस क्षेत्र के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी, जो कि बुधवार को पूरी हुई है. गौर रहे कि पुल न होने के कारण बरसात के मौसम में रूण खड्ड में बाढ़ आने से लोगों को आने-जाने की बहुत कठिनाई होती थी. ऐसे में पुल का निर्माण होने के बाद लोगों को बड़ा लाभ मिल सकेगा. इस पुल का निर्माण विधायक प्राथमिकता के तहत किया गया है, जिसके लिए नाबार्ड से चार करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी और इसका निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का प्रदेश के स्कूल प्रबंधन को अल्टिमेटम, बच्चों की सुरक्षा व सुविधा का रखें विशेष ख्याल
पुल के उद्घाटन के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 40 सालों से लंबित पड़ा अंधेरी का यह पुल अब जाकर जनता को समर्पित हुआ है. पुल न होने के कारण बरसात के मौसम में लोगों का आवागमन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि हजारों लोग यहां से प्रतिदिन कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करने जाते हैं. पुल न होने के कारण मरीजों को अस्पताल ले जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी.
ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले पर बोले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, जरूरत पड़ने पर और छापेमारी कर सकती है CBI
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों के बाद कौलावांलाभूड में भी मजाड़ा नदी पर साढ़े 7 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनकर तैयार है, जिसका जल्द ही उद्घाटन होगा. इसके कुछ दिन बाद नीमवाली में 8 करोड़ रुपये का पुल का उद्धाटन होगा. राजवी बिंदल ने कहा कि ये एक ही लाइन में चार पुलों का निर्माण केवल और केवल जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा की देन है. बिंदल ने कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र का इलाका लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है. थोड़े दिनों बाद मारकंडा नदी पर सलानी-देवनी का जो पुल है, उसका भी उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा, ताकि आवागमन के मामले में क्षेत्र आगे बढ़ सके.