हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Nov 20, 2019, 2:18 AM IST

ETV Bharat / state

सिरमौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन, पंचायत प्रधानों को बांटे गए कपड़े के थैले

इस आयोजन में पांवटा और शिलाई की महिलाएं मौके पर मौजूद रहीं. बैठक में पहुंचे सभी प्रधान और महिलाओं को कपड़े से तैयार थैलों को भी बांटा गया.

सिरमौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

सिरमौर:प्लास्टिक मुक्त सिरमौर बनाने के लिए उपायुक्त सिरमौर ने मंगलवार को पांवटा साहिब के खंड विकास कार्यालय में शिलाई और पांवटा प्रधानों से बैठक की. प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इस आयोजन में पांवटा और शिलाई की महिलाएं मौके पर मौजूद रहीं. बैठक में पहुंचे सभी प्रधान और महिलाओं को कपड़े से तैयार थैलों को भी बांटा गया.

जिला उपायुक्त ने कहा कि पंचायत प्रधानों को अपनी पंचायतों में जाकर पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना. सभी लोग कपड़े से बने बैगों का इस्तेमाल करें ताकि क्षेत्र साफ सुथरा रह सके. उसके साथ-साथ 160 सिलाई अध्यापकों को लगाया गया है. कपड़े के थैले बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत प्रधान को आबंटित किया गए.

वीडियो.

उपायुक्त सिरमौर ने बातचीत करते हुए बताया सिरमौर में 1000 तालाब से 5000 तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि गाय के गोबर से अगरबत्ती, धूपबत्ती, और शमशान घाट में लकड़ी का प्रयोग कम करने के लिए गोबर का प्रयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- तपोवन में 'तपेगा' हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, छह बैठकें होंगी आयोजित

ABOUT THE AUTHOR

...view details