नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के भूपपुर क्षेत्र में हाल ही में 21 दिसंबर को मारपीट के बाद युवक पर कट्टे से फायर करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही के बाद वारदात में प्रयोग रॉड-डंडा आदि भी बरामद कर लिए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही (Firing case in Paonta sahib) है.
बता दें कि बीते बुधवार 21 दिसंबर की शाम को करीब आधा दर्जन आरोपियों ने शिवपुर बरोटीवाला ग्राम निवासी महेंद्र सिंह, पुत्र सोहन लाल पर जानलेवा हमला कर दिया था. महेंद्र जब भूपपुर में अपनी गाड़ी का काम करवा रहा था, तो करीब आधा दर्जन हमलावरों ने उस पर गंडासी, रॉड व लोहे की पाईप से जानलेवा हमला किया. मारपीट के बाद भागते हुए हमलावर ने कट्टे से फायर कर दिया, जो युवक की बाजू के समीप से निकल गया था. इसके बाद घायल का मेडिकल करवाया गया.