हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: गिरीपार क्षेत्र में आज मनाया जाएगा बूढ़ी दिवाली का त्योहार, क्या है तैयारियां देखें

समूचे देश में दिवाली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है, लेकिन जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र जिसमें पच्छाद, रैणूका, शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के साथ साथ पांवटा विधानसभा क्षेत्र का भी कुछ क्षेत्र आते हैं, इनमें दिवाली के ठीक एक महीने बाद फिर से दिवाली मनाई जाती है. इस अनोखे त्यौहार को बूढ़ी दिवाली या मशराली कहा जाता है.

budhi diwali
गिरीपार क्षेत्र में बूढ़ी दिपावली की तैयारियां पूरी

By

Published : Dec 13, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 8:40 AM IST

राजगढ़: समूचे देश में दिवाली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है, लेकिन जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र जिसमें पच्छाद, रेणूका, शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के साथ साथ पांवटा विधानसभा क्षेत्र का भी कुछ क्षेत्र आते हैं, इनमें दिवाली के ठीक एक महीने बाद फिर से दिवाली मनाई जाती है. इस अनोखे त्योहार को बूढ़ी दिवाली या मशराली कहा जाता है. यहां इस क्षेत्र में यह पर्व ठीक एक महीने बाद क्यूं मनाया जाता है, इसके बारे मे कोई ठोस प्रमाण तो मौजूद नहीं है. मगर फिर भी अलग-अलग क्षेत्रों में इसे मनाया जाता है. इस संबंध में दो मान्यताएं विशेष तौर पर प्रचलित हैं.

अलग-अलग मान्यताएं, नहीं है कोई ठोस प्रमाण

कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली के समय में महाभारत कालीन युद्ध चल रहा था. इस युद्ध की समाप्ति के बाद कबायली क्षेत्र में फिर से दिवाली मनाई गई. जबकि एक मान्यता यह भी है कि दैत्य राज बली के द्वारा एक दिन के लिए धरती पर आगमन की खुशी से इस क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली की परंपरा शुरू हुई.

वीडियो.

ऐसा भी माना जाता है कि जिस समय इस दिवाली का पर्व आता है उस समय इस क्षेत्र में फसलों और पशू चारा के एकत्रीकरण व भंडारण का कार्य जौरों पर चला होता है. इसके साथ-साथ यहां सर्दियों मे भारी हिमपात होने के कारण लोग ईधन की लकड़ी का भंडारण भी इन्ही दिनों में करते हैं. इसलिए दिवाली के समय लोग काफी व्यस्त रहते हैं. शायद इसलिए लोगों ने यहां ठीक एक महीने बाद अगली अमावस्या को दिवाली मनाने का निर्णय लिया होगा. इनमें से किसी भी बात का कोई ठोस साक्ष्य या प्रमाण नहीं मिलता है.

यहां बूढ़ी दिवाली का शुभारंम ग्राम देवता की पांरपरिक पूजा के साथ होता है. बूढ़ी दिवाली का पर्व बुरी आत्माओं को गांवों से बाहर खदेड़ने के लिए मशाल यात्रा के साथ ही शुरू होता है और यहां बूढ़ी दिवाली का पर्व सात दिनों तक चलता है. मान्यता है कि गिरिपार क्षेत्र में सतयुग से लेकर बूढ़ी दिवाली की रिवायत चली आ रही है.

मशाल यात्रा का भी होता है आयोजन

बूढ़ी दिवाली पर्व की खास बात यह है कि देश भर में अनोखा त्यौहार आज भी प्राचीन तरीके से ही मनाया जाता है और पाश्चात्य संस्कृति के इस दौर में भी क्षेत्र के लोगों ने इस कबायली परम्परा को संजो कर रखा है. बूढ़ी दिवाली देश भर में प्राचीन संस्कृति के संरक्षण का जीवंत उदाहरण है. इस पर्व की शुरुआत पोष माह की अमावस्या की रात को गांव के सांझे प्रांगण में अलाव जलाकर और अगली सुबह मशाल यात्रा निकालकर होती है.

पहाड़ी भाषा में होती देव स्तुती

मशाल यात्रा के दौरान प्राचीन वाद्य यंत्रों की धुनों में नाचते गाते मदमस्त लोग पहाड़ी भाषा में देव स्तुतियां करते हैं. साथ ही बुरी आत्माओं को भला बुरा कह कर गांव से बाहर खदेड़ते हैं और बुराइयों को खदेड़ने की खुशी में बलिराज जलाते हैं. क्षेत्र के सैकड़ों गांव में बूढ़ी दिवाली कब से और क्यों मनाई जाती है, इसके स्पष्ट प्रमाण तो नहीं है, लेकिन मान्यता है कि जब दैत्यराज बली धरती को वामन भगवान को दान करने के बाद पाताल लोक मे चले गए, लेकिन उन्होंने साल मे एक बार पोष माह की अमावस्या में धरती पर आने का आग्रह किया. इसका उल्लेख श्रीमद्भगवद्गीता में भी हुआ है.

ट्रांसगिरी क्षेत्र की कबायली झलक

मान्यता है कि बलिराज के धरती पर आगमन के दौरान कुछ राक्षस और बुरी शक्तियां भी उनके साथ आती हैं, लेकिन कुछ बुरी शक्तियां वापस नहीं लौटती जिन्हे मशाल से जलाकर वापस भेजा जाता है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गिरिपार क्षेत्र का यह त्यौहार देश की संस्कृति से अलग पारम्परिक त्यौहार है, जो ट्रांसगिरी क्षेत्र की कबायली झलक दिखाता है. इस दौरान रासा, भियुरी, बालासुनाई और चेता नृत्य आदि की पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुतियां होती है.

वहीं, पारंपरिक पकवान बेडोली, असकली और मुड़ा शाकुली आदि बनाकर मेहमानों को बड़े चाव से परोसे जाते हैं. इस बार गिरिपार क्षेत्र मे यह पर्व पोष माह की अमावस्या यानी दिवाली से ठीक एक माह बाद 14 दिसंबर से धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी पूरी हो गई है.

पढ़ें:बाजार में बढ़ी मीट की डिमांड, स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग रख रहा क्वालिटी का खास ख्याल

Last Updated : Dec 14, 2020, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details