हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: वन विभाग ने अवैध खनन माफियाओं से वसूला 15000 का जुर्माना

पमंडल पांवटा साहिब में नदियों को रेत बजरी माफिया द्वारा छलनी की जा रही है जिससे राजस्व विभाग को लाखों का चूना लग रहा है मीडिया द्वारा भी कई बार मामले को उजागर किया गया है. जिसके बाद वन विभाग ने अब स्पेशल अभियान शुरू किया है.

thumbnail
फोटो

By

Published : May 19, 2021, 3:34 PM IST

पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन माफियाओं पर स्पेशल अभियान शुरू किया है जिसके तहत पावटा यमुना और गिरी नदी में खनन माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने भंगानी रेंज के मानपुर देवड़ा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 15000 रुपये का जुर्माना अवैध खनन माफियाओं से वसूला है.

अवैध खनन के खिलाफ अभियान

उपमंडल पांवटा साहिब में नदियों को रेत बजरी माफिया द्वारा छलनी की जा रही है जिससे राजस्व विभाग को लाखों का चूना लग रहा है. मीडिया द्वारा भी कई बार मामले को उजागर किया गया है. जिसके बाद वन विभाग ने अब स्पेशल अभियान शुरू किया है.

डीएफओ कुनाल अग्रिश द्वारा टीम गठित

डीएफओ कुनाल अग्रिश द्वारा एक टीम गठित की गई है जिसमें बस्ती राम के नेतृत्व में बी.ओ सुरेश व वनरक्षक प्रवीण, दीपिका, सुशीला, वनकर्मी ज्ञान, सूरत राम और सुंदर ने कारवाई करते हुए अवैध खनन करते हुआ एक वाहन जब्त किया और 15000 का जुर्माना वसूला.

वहीं, डीएफओ कुणाल ने बताया कि बंगाली रेंज में नदियों को छलनी कर रहे माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है. पिछले 15 दिनों से कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में उनकी टीम में आज 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

ये भी पढ़ें:कैसे होगा गुजारा! कोरोना महामारी ने तोड़ी पर्यटन कारोबारियों की कमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details