पांवटा साहिब:पांवटा साहिब में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. ऐसे में पुलिस कर्मचारी दिनरात नाकों पर ड्यूटी दे रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की पुलिस पूरी तरह से जांच कर रही है, जिससे कहीं भी कोई चूक न रहे.
वहीं, पांवटा साहिब में पुलिस ने नाकों पर कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है. ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वालों के ई-पास की पूरी तरह से जांच व चेकिंग की जा रही है. बिना पास के प्रवेश करने वाले लोगों को वापस भेजा जा रहा है. पुलिस की ओर से बाहरी राज्यों व प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले छोटे-बड़े हर वाहन की पूरी जानकारी लिखित रूप से नोट की जा रही है. सभी लोगों व वाहनों को पूरी जानकारी व पूछताछ के बाद ही जिला में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर की पत्नी, बेटा और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ गया है. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को पांवटा साहिब के यमुना बैरियर पर रोक कर उनके दस्तावेजों की पूरी जांच की जा रही है.
बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण पांवटा में भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए थे. वहीं, सिरमौर के साथ 3 राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी की सीमाएं लगती हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो सकता है, जिसे देखते हुए पुलिस विभाग और सतर्क होकर काम कर रहा है.
नाकों पर लोगों से पूछताछ करती पुलिस दो दिवसीय दौरे पर आए डीजीपी ने नाकों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं, जिसके बाद नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सख्ती बढ़ाना शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस के सख्त रवैया से नाकों से नशा तस्कर भी पकड़े जा रहे हैं.
पढ़ें:लाॅकडाउन की मांग पर सिरमौर प्रशासन ने स्पष्ट की स्थिति