पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी गई है. कई जगहों पर प्रशासन ने चेक पोस्ट भी लगाए गए है. पुलिस नाकों से ही पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है.
इसके साथ ही वाहन चालकों को करोना वायरस के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. पांवटा साहिब में शनिवार को दो और नाकों पर पर भी पुलिस टीम तैनात कर दी है. साथ ही जिला में गोविंद घाट नाके, खोधारी माजरी, किल्लोड़ नाके पर पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के आदेशों के बाद बाहरी राज्यों से एंट्री कर रहे नेपाली मूल के लोगों को भी वापस भेज दिया गया. करोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है.
बता दें कि हिमाचल सरकार द्वारा पर्यटकों के वाहनों की प्रदेश भर में एंट्री पर वीरवार रात से लगे बैन के बाद पुलिस ने गश्त को बढ़ा दिया है. पर्यटक वाहनों को बैरियर से ही वापस लौटाया जा रहा है. इसके चलते एनएच-707 पर जाम लगने का भी मामला सामने आया है.
पढ़ेंःएक्ससाइज विभाग ने दबोचा पंजाब का व्यापारी, साढ़े 5 किलो सोना बरामद