पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले आने के बाद जिला प्रशासन ने पांवटा साहिब के वार्ड 13, वार्ड 4, हरिओम कॉलोनी को सील कर दिया है. लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए सारा जिम्मा नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा उठाया जा रहा है.
नगर परिषद द्वारा लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है. जिसके लिए नगर परिषद ने तीन हल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पांवटा के वार्ड नंबर 4 से संता तेजा सिंह कॉलोनी, तारूवाला गुरुद्वारा, आदर्श कॉलोनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला हरिओम कॉलोनी और वार्ड नंबर13 के रोज आर्किड स्कूल के क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है.
पांवटा नगर परिषद ने सभी वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवा दिया है. अब लोगों की सुविधाओं के लिए नगर परिषद कार्यालय नंबर 01704 222164 समेत अन्य अधिकारियों के नंबर की भी आवश्यकता वस्तुओं की आपूर्ति के लिए सांझे किए हैं. जिसके लिए मधुकर शर्मा कनिष्ठ सहायक मोबाइल नंबर 94 181 27007 संपर्क करने के समय 9:00 से 5:00 बजे तक कमलेश ठाकुर लिपिक मोबाइल नंबर 80917 45774 संपर्क पांच से लेकर रात 1:00 बजे तक सुरजन सिंह लिपिक मोबाइल नंबर 98052 58482 संपर्क करने के लिए समय रात 1:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
वहीं, कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए नगर परिषद हर संभव मदद करेगा. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस महामारी के दौरान संयम बनाए रखें.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउनः गोवा से सोलन लौटे 37 लोग, परवाणू में क्वारंटाइन