हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jan 23, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 3:19 PM IST

ETV Bharat / state

राजगढ़ में पंचायत समिति के चुनाव परिणाम घोषित, इनपर जनता ने जताया भरोसा

राजगढ़ विकासखंड के पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया है. वार्ड नंबर-2 शाया सनौरा से जितेन्द्र, वार्ड नंबर-3 नेहरटी बघोट से रक्षा देवी, वार्ड नंबर-4 हाब्बन से सरोज शर्मा, वार्ड नंबर 5 दाहन से निधिका ने जीत दर्ज की है.

राजगढ़ मे पंचायत समिति के परिणाम घोषित
फोटो

राजगढ़: विकास खंड राजगढ़ के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव परिणामों को घोषणा कर दी गई है. पंचायत समिति के वार्ड नंबर 1 कोटी पधोग से रणवीर सिंह 219 मतों से विजयी हुए है. रणवीर सिंह को 1220 मत मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सुभाष को 1001 मत मिले.

जीते हुए प्रत्याशियों की सूची

वार्ड नंबर-2 शाया सनौरा से जितेन्द्र, वार्ड नंबर-3 नेहरटी बघोट से रक्षा देवी, वार्ड नंबर-4 हाब्बन से सरोज शर्मा, वार्ड नंबर 5 दाहन से निधिका, वार्ड नंबर-6 बोहल टालिया से प्रदीप कुमार 98 मतों से जीते. वार्ड नंबर 8 भूईरा से अनीता देवी, वार्ड नंबर 9 काथली भरन से रणजीत सिंह, वार्ड नंबर 10 टिक्कर से संजीव 298 मतों से विजयी रहे.

वीडियों

इसी तरह वार्ड नंबर-11 करगाणु से सुमन, वार्ड नंबर-12 शिलान्जी से सत्यापाल, वार्ड नंबर-13 से शकुंतला, वार्ज नंबर-14 डिम्बर से प्रेम सिंह, वार्ड नंबर 15 देवठी मझगांव से संतोष ने जीत का परचम लहराया है. बता दें कि वार्ड नंबर-7 दीदग से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

ये भी पढ़े:-झाकड़ी वार्ड नंबर-2 से CPIM समर्थित कविता कंटू बनीं जिला परिषद सदस्य, 13 वोटों से मिली जीत

Last Updated : Jan 23, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details