नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होने जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने पच्छाद में लोगों की समस्याएं जानने के लिए ग्राउंड पर पहुंची और किसानों से बात की. किसानों ने ईटीवी भारत से कहा कि नेता केवल उनसे वोट मांगने के लिए आते हैं. उनकी समस्याएं आज भी जस की तस ही बनी हुई है.
किसानों का कहना है कि इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर क्षेत्रों में न तो किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल पा रही है और न ही पीने के लिए पानी. वहीं, जंगली जानवर विशेषकर बंदर फसलें तबाह कर रहे है. किसानों का आरोप है कि आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
वहीं, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह का भी कहना है कि पच्छाद में किसानों को सिंचाई की बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है. पच्छाद क्षेत्र के अधिकतर किसान पहाड़ों से निकलने वाले प्राकृतिक झरनों पर ही निर्भर हैं. पहाड़ों से निकलने वाले पानी को पाइपों के माध्यम से अपने खेतों तक पहुंचा कर सिंचाई कर रहे हैं. खुद सरकार इस बात को मान रही है, लेकिन किसानों की सिंचाई की सुविधा के नाम पर आज तक केवल वोट की राजनीति होती आई है.