हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Apr 6, 2022, 9:19 PM IST

ETV Bharat / state

सिरमौर दौरे पर पहुंची NDRF की 14वीं बटालियन की टीम, जानिए पूरा मामला

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन (NDRF team tour of Sirmaur) के अधिकारियों की टीम इन दिनों सिरमौर दौरे पर पहुंची है. यह टीम 18 अप्रैल तक यहां रहेगी. टीम यहां आधुनिक उपकरणों के साथ जिला भर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को आपदा प्रबंधन के टिप्स भी देगी. इसके अलावा सिरमौर जिले की सभी पंचायतों में लोगों को आपदा प्रबंधन के गुर भी सिखाए जाएंगे.

NDRF team tour of Sirmour
एनडीआरएफ टीम का सिरमौर दौरे

नाहन: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन (NDRF team Sirmaur tour) के अधिकारियों की टीम इन दिनों सिरमौर दौरे पर पहुंची है. यह टीम 18 अप्रैल तक यहां रहेगी. टीम यहां आधुनिक उपकरणों के साथ जिला भर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को आपदा प्रबंधन के टिप्स भी देगी. इसी कड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज नाहन (NDRF Mock Drill in Nahan College) में आधुनिक उपकरणों और मॉक ड्रिल के माध्यम से कॉलेज स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के टिप्स दिए.

टीम द्वारा इस बीच खोज एवं बचाव कार्याें में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक उपकरणों जैसे लाइफ बोट, कंक्रीट कटर, वुड कटर एवं इसके साथ ही तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों के बारे में छात्रों को जागरूक किया. 14वीं बटालियन एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह ने बताया कि डीसी सिरमौर सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी टीम के सदस्यों ने आज बैठक की है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम आगामी 18 अप्रैल तक सभी उपमंडल स्तर और स्कूल कॉलेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में लोगों को मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक करेगी.

इससे पूर्व टीम की जिला प्रशासन के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला सिरमौर की सभी पंचायतों में (panchayats of Sirmaur) आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे. डीसी ने कहा कि जिला सिरमौर में आपदा से बचने के लिए जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली के अंतर्गत टीम गठित की गई है और टीम को समय-समय पर आपदा से बचने बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाता है. त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली के अंतर्गत अधिकारियों को अपने कार्य और जिम्मेदारियों के प्रति जानकारी और त्वरित गति से खोज बचाव कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि जल्द ही आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी. जिसके अंतर्गत सभी विभागों के पास आपदा से निपटने के लिए संसाधनों के बारे में जानकारी ली जाएगी. बैठक में एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने भी एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ जिला में पेश आने वाले विभिन्न आपदाओं के बारे में जानकारी सांझा की. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में किसी बड़े आपदा के दौरान एनडीआरएफ और पुलिस विभाग मिलकर काम करेगी.

ये भी पढ़ें:एक बार मौका दे हिमाचल, पसंद न आए तो बदल देना: अरविंद केजरीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details