हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन के यशवंत विहार में जानी समस्याएं, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

By

Published : Jul 4, 2020, 5:09 PM IST

सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन के पास यशवंत विहार क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का जायजा लिया. इस दौरान सांसद ने नगर परिषद प्रशासन को लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए हैं.

Suresh Kashyap visit Yashwant Vihar
सुरेश कश्यप ने यशवंत विहार का दौरा किया

नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन के पास यशवंत विहार क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का जायजा लिया. यशवंत विहार कल्याण समिति के सदस्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सांसद से मिलने पहुंचे थे, जिस पर सांसद ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के साथ मिलकर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सांसद ने नगर परिषद प्रशासन को लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए.

वीडियो

इस मौके पर यशवंत विहार कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि वह 2016 से लगातार क्षेत्र की समस्याओं को उठा रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिस बिल्डर ने यहां जमीन बेची थी, उन्हें अब तक नगर परिषद के हैंडओवर नहीं किया गया है. इसके चलते यहां विकास के काम नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी के चलते आज सांसद से भी समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात की. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द नगर परिषद इस क्षेत्र को अपने अधीन लें, ताकि विकास के काम हो सकें. वर्तमान में यहां सड़कें टूटी पड़ी है और अधिकतर सड़कें कच्ची है. सीवरेज खुले में बह रहे हैं. डंगे गिरने से मकानों को भी खतरा बना हुआ है. इसलिए जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए.

वहीं, सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं को लेकर मौके का जायजा लिया गया है. इस संबंध में नगर परिषद को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. इस क्षेत्र में सड़कों, स्ट्रीट लाइटों इत्यादि की समस्याएं काफी समय से चली आ रही हैं. इसी के चलते नगर परिषद के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया गया था.उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द लोगों की समस्याओं का समाधान होगा.

स्थानीय लोगों के अनुसार यशवंत विहार क्षेत्र में जमीनें तो धड़ाधड़ बेच दी गई, लेकिन संबंधित क्षेत्र को अब तक नगर परिषद के हैंडओवर नहीं किया गया है. इसके चलते यहां के लोगों को समस्याएं उठानी पड़ रही है. सांसद से आश्वासन के बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान होगा.

ये भी पढ़ें:इस आदमी ने बनवाया सोने का मास्क, 'गोल्ड मास्कमैन' के नाम से हुआ मशहूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details