नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई. शहर के गुन्नूघाट क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान विधायक ने जहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं इस बीच हवन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेते हुए आहूति डाली.
इस दौरान विधायक राजीव बिंदल ने प्रदेश सहित जिलावासियों को नवरात्र मेले के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं भी दी. मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नवरात्रों का महापर्व शुरु हुआ है. महामाई के नवरात्र पूरे देश सहित प्रदेश में सुख-शांति व समृद्धि लेकर आएं, ऐसी वह कामना करते हैं.