हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान की 5वीं मंजिल से गिरा मजदूर, गंभीर हालात में आईजीएमसी रेफर

नाहन के समीप यशवंत विहार क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की 5वीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर लैंटर पर मिक्सर को पीछे की तरफ धकेल रहा था कि इसी बीच वह संतुलन खो बैठा और सीधे पांचवी मंजिल से नीचे आ गिरा.

पांचवी मंजिल से गिरा मजदूर
पांचवी मंजिल से गिरा मजदूर

By

Published : Sep 24, 2020, 6:52 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के समीप यशवंत विहार क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की 5वीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे नाहन मेडिकल काॅलेज से प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

हादसा गुरूवार दोपहर साढ़े 3 बजे के आसपास पेश आया. जानकारी के अनुसार यशवंत विहार क्षेत्र में गायत्री मंदिर के समीप एक निर्माणाधीन मकान की 5वीं मंजिल पर लैंटर डालने का काम चल रहा था. यहां पर 26 वर्षीय मजदूर सतपाल निवासी गांव थदोली तहसील ददाहू अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ लैंटर डालने के काम में लगा हुआ था.

वीडियो

इस दौरान वह लैंटर पर मिक्सर को पीछे की तरफ धकेल रहा था कि इसी बीच वह संतुलन खो बैठा और सीधे पांचवी मंजिल से नीचे आ गिरा. तुरंत घायल मजदूर को नाहन मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

नाहन मेडिकल काॅलेज के एमएस डा. निर्दोष भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए बताया कि 26 वर्षीय सतपाल नाम के एक व्यक्ति को घायल अवस्था में नाहन मेडिकल काॅलेज लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details