हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: सिरमौर में किसान हेल्पलाइन शुरू, कृषि अधिकारियों के फोन नंबर जारी

कृषि उपनिदेशक डॉ. राजेश कौशिक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशों पर किसान हेल्पलाइन तैयार की गई है, जिसमें जिला के प्रत्येक विकासखंड के विषयवाद विशेषज्ञों सहित कृषि अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए गए हैं.

kisaan helpline in nahan
सिरमौर में किसान हेल्पलाइन शुरू

By

Published : Apr 6, 2020, 2:29 PM IST

नाहन: कर्फ्यू के दौरान किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर जिला प्रशासन ने किसान हेल्पलाइन शुरू कर दी है. इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए गए हैं. यह नंबर डीसी ऑफिस की वेबसाइट व फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है.

दरअसल, कर्फ्यू की वजह से किसानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को उठाया था. लिहाजा अब जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू के मद्देनजर किसानों के लिए यह हेल्पलाइन तैयार की गई है.

समस्याओं को लेकर फोन नंबर जारी

कृषि उपनिदेशक डॉ. राजेश कौशिक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशों पर किसान हेल्पलाइन तैयार की गई है, जिसमें प्रत्येक विकासखंड के विषयवाद विशेषज्ञों सहित कृषि अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए गए हैं. किसानों को यदि कोई दिक्कतें आ रही है, जैसे मंडियों तक फसलें पहुंचाने में परमिशन की आवश्यकता है, वह परमिशन दी जा रही है. यदि किसी किसान को फार्मर मशीनरी को ठीक करवाना है, तो उसकी समस्या का भी समाधान करवाया जा रहा है.

वीडियो.

कृषि उपनिदेशक के अनुसार आने वाले समय में फसल की कटाई अच्छे से हो जाए और फसल बर्बाद न हो, इस विषय का प्रबंध करने के लिए भी यह सारे हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह का संकट आता है, तो वह तुरंत संबंधित नंबरों पर संपर्क करें, ताकि उन्हें आने वाली परेशानी का समाधान मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details