हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालाअंब पुलिस ने यूपी से दबोचा 72,500 की ठगी का आरोपी, 4 मोबाइल भी बरामद

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वर्ष 2019 में एक रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति से 72500 रूपए की आनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार उत्तर प्रदेश के हाथरस से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.

police arrested accused of cheating from UP
police arrested accused of cheating from UP

By

Published : Sep 20, 2020, 9:42 PM IST

नाहन:औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वर्ष 2019 में एक रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति से 72500 रुपये की आनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार उत्तर प्रदेश के हाथरस से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने आनलाइन ठगी अपराध में इस्तेमाल सिम के अलावा 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए है. दरअसल, कालाअंब पुलिस में 16 जुलाई 2019 को काला अंब में रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 2 लाख 25 हजार रुपये के लोन की मंजूरी की एवज में उससे 72,500 रुपये की राशि ऑनलाइन तरीके से ठग ली गई.

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तभी से पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही थी. इसी बीच साइबल सेल नाहन की मदद से एएसआई हेमराज के नेतृत्व में कालाअंब पुलिस की टीम ने आरोपी राजा प्रताप निवासी गांव पोरा जिला हाथरस यूपी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की.

आरोपी को पुलिस ने हाथरस से ही गिरफ्तार किया है. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपी राजा प्रताप को कालाअंब पुलिस ने हाथरस यूपी से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.

उन्होंने बताया कि आरोपी से आनलाइन धोखाधड़ी अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल सिम के साथ चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए है. एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details