हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में टीचर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब में एक जेबीटी टीचर ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने कपड़े का फंदा लगाकर जान दे दी. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 27, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 11:54 AM IST

पांवटा साहिब: वार्ड नंबर-12 की एकता कॉलोनी में आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक 42 वर्षीय सरकारी शिक्षक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.

घर के कमरे में की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि शिक्षक ने अपने घर के कमरे में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. हालांकि मृतक ने यह कदम उस समय उठाया जब घर के सदस्य इधर उधर कार्य में व्यस्त थे. शिक्षक अपने कमरे में लाइट बंद कर सोया था.

देर शाम जब पत्नी ने कमरे की लाइट जलाई तो देखा कि वह फंदे से झूल रहा था. इसके बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल पांवटा लाए जहां डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. शिक्षक राजकीय प्राथमिक स्कूल श्यामपुर में कार्यरत था.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें:बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

Last Updated : Mar 27, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details