नाहन: बाजार में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं बिगड़े मौसम ने सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के किसानों के जख्मों को हरा कर दिया है. ओलावृष्टि की मार ने किसानों की कमर तोड़ दी, तो वही बरसात ने किसानों के पसीने बहा दिए हैं. वैसे किसानों की मेहनत इस बार रंग लाई है लेकिन नुकसान पिछले साल के मुताबिक ज्यादा हुआ है.
बता दें कि गिरीपार में टमाटर की फसल लगभग तैयार हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को काफी हद तक तबाह कर दिया है. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जबकि टमाटर के दाम इस बार अच्छे मिल रहे हैं. कीमतों में तेजी की सबसे बड़ी वजह यह है कि टमाटर की सप्लाई घटी है.