पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के शिलाई के दुर्गम लोझा मानल पंचायत में विधवा दुर्गी देवी पिछले 30 सालों से बिना बिजली, पानी और शौचालय के गुजर बसर करने को मजबूर थी. महिला ने मूलभूत सुविधाएं पाने की हर कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रही. वहीं, ईटीवी भारत पर खबर को प्रमुखता से उठाये जाने पर प्रशासन नींद से जागा और तीन दिन के अंदर महिला को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया.
वहीं, घर पर पहली बार बल्ब को जलते देख महिला और बच्चे काफी खुश नजर आए. बच्चों का कहना था कि बिना बिजली से उन्हें दीये की रोशनी में पढ़ना पड़ता था, लेकिन अब बिजली लगने से वो बल्ब की रोशनी में पढ़ाई कर सकेंगे.
महिला दुर्गी देवी ने कहा कि वे बिना बिजली जीवन बिता रही थी. उन्होंने कहा कि इसके कारण उन्हें खाना बनाने में भी परेशानी आती थी, लेकिन अब बिजली का कनेक्शन लगने से उनकी परेशानी कम हुई है.