हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में कोरोना संक्रमण से जंग जारी, कोविड मरीजों को घर-घर जाकर दी जा रही आयर्वुेद दवाएं

जिला मुख्यालय नाहन में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का आयुर्वेद पद्धति से भी इलाज किया जा रहा है. इसी के तहत शहर में इन दिनों आयुर्वेद विभाग की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों को घर-घर जाकर आयुर्वेद की दवाएं वितरित कर रही है. आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक नरेश चौहान ने बताया कि पहले फोन पर बात कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के लक्षण पूछे जाते हैं, जिसके बाद लक्षण के अनुसार घर जाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को दवाई दी जा रही है.

nahan
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 6:13 PM IST

Updated : May 16, 2021, 6:40 PM IST

नाहनःजिला मुख्यालय नाहन में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का आयुर्वेद पद्धति से भी इलाज किया जा रहा है. इसी के तहत शहर में इन दिनों आयुर्वेद विभाग की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों को घर-घर जाकर आयुर्वेद की दवाएं वितरित कर रही है.

दरअसल सिरमौर प्रशासन के निर्देशों पर आयुर्वेद विभाग ने पहले चरण में नाहन शहर के 2 वार्डों को गोद लिया है, जिसके तहत वार्ड नंबर-2 व 8 में होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को उनके लक्षणों के मुताबिक घर द्वार पर ही आयुर्वेद दवाएं पहुंचाई जा रही है.

वीडियो..

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जाना हाल

आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक नरेश चौहान ने बताया कि पहले फोन पर बात कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के लक्षण पूछे जाते हैं, जिसके बाद लक्षण के अनुसार घर जाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को दवाई दी जा रही है. साथ ही बताया जाता है कि इस अवधि के दौरान उन्हें किस-किस तरह से अपना ख्याल रखना है. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को मुख्य रूप से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद दवा दी जा रही है. विभाग की ओर से दी जा रही दवाओं में मुख्य रूप से संजीवनी वटी, शुद्ध टंकण, श्वास कुठार रस, अणु तेल, सितोपलादि चूर्ण शामिल है.

बता दें कि जिला में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है. लिहाजा अधिकतर लोगों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुर्वेद विभाग को भी संक्रमित मरीजों के इलाज का जिम्मा सौंपा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 26 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानें कैबिनेट के फैसले

Last Updated : May 16, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details