पावंटा साहिब:बाहरी राज्यों से हिमाचल में आने वाले भारी वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. पावंटा साहिब में बीती रात तीन बजे ट्राला शिवपुर इलाके में एक मकान की दीवारों को तोड़ता हुआ बेडरूम में जा घुसा. गनीमत रही की कमरे में सो रही बच्ची की जान बाल-बाल बच गई और उसे कहीं चोट नहीं लगी. हालांकि कमरे में सो रही महिला के सिर पर कुछ मलबा गिरा है. इसके अलावा पूरा परिवार सुरक्षित है.
ट्राले के परखच्चे उड़े
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया. टक्कर के बाद ट्राले के भी परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद चालक केबिन के अंदर ही फंस गया. जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. रात को ही लोगों ने चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद गैस कटर की मदद से कैबिन को काटकर करीब एक घंटे बाद चालक को बाहर निकाला गया.
बेडरूम तक जा घुसा अनियंत्रित ट्राला
बताया जा रहा है तेज गति से दौड़ रहा ट्राला ओवरटेक के दौरान नियंत्रण खोकर मकान में जा घुसा. हादसे के बाद परिवार डरा हुआ है. घर में सो रही महिला ने बताया कि मकान की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. घर को काफी नुकसान हुआ है. जिस कमरे में ट्राला दुर्घटनाग्रस्त होकर घुसा उस कमरे में बच्ची सो रही थी, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.