हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: फिट इंडिया अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों का किया गया चेकअप

फिट इंडिया हेल्थ वर्कर अभियान के तहत नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के गैर संचारित रोगों की स्क्रीनिंग व टेस्ट किए गए. इस कैंपेन का मकसद स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन करने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ रखना है.

स्वास्थ्य कर्मियों का चैकअप
स्वास्थ्य कर्मियों का चैकअप

By

Published : Oct 21, 2020, 7:36 PM IST

राजगढ़/सिरमौर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 से 23 अक्टूबर तक 'फिट इंडिया हेल्थ वर्कर' अभियान की शुरूआत की गई थी. इस अभियान के तहत नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के गैर संचारित रोगों की स्क्रीनिंग व टेस्ट किए गए.

नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ के डॉक्टर अशोक ठाकुर ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बीपी, शुगर और हर प्रकार के कैंसर आदी गैर संचारी रोगों के लिए जांच की गई.

उन्होंने बताया कि इस कैंपेन का मकसद भारत सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन करने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ रखना और सही समय पर इलाज शुरू करवाना है.

डॉ. अशोक ने बताया कि अभियान के तहत राजगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई है और जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट दी जायेगी. डॉक्टर अशोक ठाकुर ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में आ रहे रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को कोरोना महामारी के बचाव के बारे में जागरूक करने का काम सरकार के आदेशानुसार किया जा रहा है.

डॉ. अशोक ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना की दवा तैयार नहीं हो जाती तब तक बचाव ही कोरोना का इलाज है. उन्होंने कहा कि हमे अभी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करना जरूरी है. इन तीन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा और खांसी, जुकाम व बुखार होने पर अस्पताल जाकर अपनी जांच जरूरी करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details