नाहन: सिरमौर जिला के नौहराधार के तहत कंडा कोटी गांव में घरेलू गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से रसोई घर के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में जहां रसोई घर में रखा सामान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया. वहीं, साथ लगते मकान के दीवारों में भी दरारें पड़ गई.
ब्लास्ट इतना जबदरस्त था कि आवाज सुनते ही लोग दहशत में आ गए. जानकारी के अनुसार घटना के समय घर की महिला सदस्य जानकी देवी रसोई से कुछ दूरी पर स्थित अलग कमरे में सोई हुई थी.
बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीक होने के कारण यह ब्लास्ट हुआ है. घटना में सिलेंडर के भी टुकड़े-टुकड़े हो गए. धमाके के बाद रसोई घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, छत सहित रसोई घर के भी परखच्चे उड़ गए. साथ ही जानकी देवी के घर के दूसरे कमरे में भी दरारें पड़ गई.
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पीड़ित परिवार को इस घटना में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. घटना की जानकारी प्रशासन और पुलिस को दे दी गई है. जानकी देवी गरीब परिवार से है, लिहाजा ग्रामीणों व पीड़िता ने प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है.
ये भी पढे़ं:कुल्लू की वादियों में सोनू निगम, झरने के बीच गुनगुनाया भोलेनाथ का भजन